Wednesday, December 11, 2024
Homeshimlaसुक्खू भाई रक्षाबंधन पर तो 22 लाख बहनों के हक़ की घोषणा...

सुक्खू भाई रक्षाबंधन पर तो 22 लाख बहनों के हक़ की घोषणा करो : रश्मिधर सूद

शिमला : कांग्रेस की दस गारंटियों में महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने की गारंटी पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेश की 22 लाख बहनें आपसे 1500 ₹ की आस लगाए बैठी हैं. उन्होंने कहा सुक्खू भाई जी! महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार राखी इसी महीने के अंत में है और मैं अपने प्रदेश की सभी बहनों की तरफ से सुक्खू भाई से राखी पर इस उपहार को मांगती हूँ। आज हिमाचल की बहनें अपना हक़ मांग रही हैं क्यूंकि इसी वादे के साथ आप सत्ता पर काबिज हुए थे. आपने कहा कि हम पहली कैबिनेट में 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 देंगे पर न पहली कैबिनेट में दिया न अभी तक किसी बहन को दिया है। आज मौका भी है दस्तूर भी है। आप इस त्योहार पर अपनी 22 लाख बहनों को निराश नहीं करेंगे.

रश्मिधर सूद ने कहा कि पूर्व में हमारी धूमल सरकार के समय महिलाओं को रक्षाबंधन, भैया दूज, करवा चौथ पर अवकाश और प्रदेश भर में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई थी. तदोपरान्त जयराम ठाकुर सरकार में महिलाओं को किराये में 50%की छूट दी गई.
आप भी ऐसा कोई ऐतिहासिक कार्य करेंगे कि महज कोरी घोषणा या चुनावी स्टंट ये आपको महिलाओं को स्पष्ट करना होगा।

उन्होंने कहा कि आपने ज़ब सत्ता के लिए महिलाओं को ठगा तो घर घर जा कर फार्म भरवाये गए। आज उन कागजों को आपने कूड़ादान के सपुर्द कर दिया है। महिलाएं आपके इस धोखे से आहत हैं और आपको और आपकी सरकार को चेताना चाहते हैं कि आप अपनी गारंटी के लिए जहाँ प्रदेश में रोज नए फैसले थोपते जा रहे हो कभी मंदिर दर्शन के लिए 1100₹से फण्ड, वैट को बढ़ाना, अन्य कैसे टैक्स में बढ़ोतरी करना, पिछले कल hrtc को मालगाड़ी के रूप में किराये की नयी फेहरिस्त जारी करना। ज़ब यह सब आप कर रहे हो तो क्या सिर्फ अपने यार दोस्तों को कैबिनेट रैंक देने के लिए या फिर हिमाचल की भोली भाली जनता जिन्हे आपने 10 गारंटी के दीवास्वप्न दिखाए हैं या उनके लिए भी आप कुछ करेंगे?

Most Popular