Friday, March 29, 2024
Homeकांगड़ादेहरा में हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

देहरा में हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

देहरा: 73वें उपमंडल स्तरीय गण्तंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम कार्यालय देहरा में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को बलिदानी वीर भूनेश्वर डोगरा मैदान देहरा में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना सम्बंधित नियमों को ध्यान में रखते हुए पूरे उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को बलिदानी वीर भुवनेश डोगरा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के उपरांत बलिदानी भूवनेश्वर डोगरा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य पर उपमंडल से सम्बंध रखने वाले वीरगति को प्राप्त हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया जाएगा।कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। एसडीएम ने अधिकारियों व विभागों को समारोह के सफल आयोजन के लिए पूर्व योजना एवं पूर्ण योजना से तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उपमण्डल के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार देहरा अमर सिंह, नायब तहसीलदार सुरिंद्र कुमार, नगर परिषद् अध्यक्षा सुनिता कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मलकीयत परमार, एसडीएएमओ देहरा डाॅ. बृजनंदन शर्मा, एसएमओ देहरा डाॅ. गुरमीत सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजिंद्र बग्गा, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग मदन सिंह, एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार, शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Most Popular