डाइट शिमला के राष्ट्रीय वेबनार में पहले दिन 800 अध्यापकों ने करवाया पंजीकरण
अब अध्यापक बनेगे ऑनलाइन शिक्षण तकनीकों में सुदृढ़
शिमला : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, समग्र शिक्षा ,जिला शिमला ने शिक्षकों को इ-टूल्स का प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए अगस्त माह में छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किये जा चुके हैं। इसी कड़ी में डाइट शिमला, हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ्स क्लब तथा नेशनल कौंसिल फॉर टीचर साइंटिस्ट के साथ मिलकर तीन दिवसीय एनीमेशन टूल की कार्यशाला का आयोजन 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर 2020 तक कर रहा है। इस कार्यशाला का शुभारम्भ राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा श्
आशीष कोहली ने किया। उन्होंने डाइट शिमला द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला ऑनलाइन शिक्षण के लिए समय की मांग है तथा यह शिक्षकों को शिक्षण के लिए वीडियो बनाने और ऑनलाइन पढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी । हिमाचल द्वारा चलाये गए हर घर पाठशाला कार्यक्रम में अध्यापकों के योगदान की प्रशंशा करते हुए उन्होंने इस कार्यशाला से कार्यक्रम में मजबूती आने की बात भी कही तथा जिला परियोजना अधिकारी एवं डाइट प्रधानाचार्य जय देव नेगी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ संजीव के प्रयत्नों की तारीफ की ।
डाइट प्रधानाचार्य जय देव नेगी जी ने मुख्य अतिथि एवं सभी अध्यापकों का स्वागत किया तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वाशन दिया । सयोंजक डॉ संजीव तथा वीना ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । प्रथम सत्र में संजीव सिंह पटियाल ने बनाये गए वीडियो की एडिटिंग करना सिखाया तथा दूसरे स्तर में डॉ संजीव ने गूगल के इन्सर्ट लर्निंग टूल के माद्यम से वेब पेज को शिक्षण सामग्री के रूप में प्रयोग करना, वेब पेज में वीडियो/चित्र/अन्य शिक्षण सामग्री डालना, प्रश्न पूछना/ चर्चा करना आदि सिखाया । कार्यशाल के अगले दिनों में अन्य उन्नत टूल्स के बारे में चर्चा की जाएगी।