Friday, July 11, 2025
Homeसोलनसमाजसेवी रजनीश ठाकुर ने आपदा राहत कोष में किया 1लाख का अंशदान

समाजसेवी रजनीश ठाकुर ने आपदा राहत कोष में किया 1लाख का अंशदान

सोलन : आपदा राहत कोष में सोलन के साथ सटी पंचायत संन्होल के समाज सेवी रजनीश ठाकुर ने 1लाख रुपये का अंशदान किया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश से आई आपदा से निपटने के लिए आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान के लिए सभी सक्षम लोगों कों आगे आना चाहिए।

Most Popular