Saturday, December 2, 2023
HomeshimlaShimla: जाखू के फाइव बैंच के समीप व्यक्ति पर तेंदुए ने किया...

Shimla: जाखू के फाइव बैंच के समीप व्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला

शिमला:- राजधानी शिमला के फाइव बेंच के पास एक व्यक्ति पर तेंदुएँ ने हमला कर घायल कर दिया. विजय थापा के मुताबिक जब वह रात ग्यारह बजे होटल में काम करने के बाद घर लौट रहा था तो अंधेरे में उसके ऊपर तेंदुएँ ने हमला कर दिया वह किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भाग गया. लेकिन तेंदुएँ के हमले से हाथ में ज्यादा लगी है. IGMC में ईलाज के बाद विजय को छुट्टी दे दी गई है.

Most Popular