Sunday, September 8, 2024
Homeलाइफस्टाइलगैजेटप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100M फॉलोअर पूरे, CM सुक्खू और LOP जयराम...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100M फॉलोअर पूरे, CM सुक्खू और LOP जयराम ठाकुर में कौन है आगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर पूरे कर लिए हैं. इस बीच जानते हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कितने फॉलोअर हैं.

Himachal Pradesh News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर यानी एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर पूरे कर लिए हैं. पूरे विश्व में एक्स पर फॉलो किए जाने वाले नेताओं में नरेंद्र मोदी अव्वल बन गए हैं. यह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी कई ज्यादा हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया साइट जनता तक पहुंचाने का सशक्त और आसान माध्यम बना है. इनमें एक्स और फेसबुक सबसे ज्यादा चर्चित है. राजनेता अपनी दिनचर्या के साथ अपनी उपलब्धियां की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हैं. युवाओं के साथ अब अन्य वर्ग के लोग भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं. ऐसे में नेताओं के लिए इससे सहज माध्यम कोई नहीं है. चलिए, जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश के नेताओं की सोशल मीडिया पर कितनी फॉलोइंग है.

CM सुक्खू और LOP जयराम ठाकुर में कौन आगे?

एक्स पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 74.6K और जयराम ठाकुर के 262K फॉलोअर हैं. उप मुख्यमंत्री को एक पर 22.9K के लोग फॉलो करते हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के एक पर 16.8K फॉलोअर हैं. सोशल मीडिया साइट एक के मुकाबले फेसबुक पर हिमाचल प्रदेश के नेताओं की ज्यादा फॉलोइंग है. फेसबुक पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के 139K, जयराम ठाकुर के 415K, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के 222K, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के 381K, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के 29K, भाजपा विधायक हंसराज के 134K, पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के 43K और बीजेपी विधायक राकेश जमवाल के 34K फॉलोअर्स हैं.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के 76K फॉलोअर्स

हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के 76K, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के 7.9K, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के 20K और चंद्र कृषि मंत्री चंद्र कुमार के 5.4K फॉलोअर हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज के 53K फॉलोअर्स हैं. राज्य सरकार के मंत्रियों की बात करें, तो इनमें लोक निर्माण मंत्री सबसे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं. वे प्रदेश के मुद्दों के साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए देते हैं.

Kiev, Ukraine – October 17, 2012 – A logotype collection of well-known social media brand’s printed on paper. Include Facebook, YouTube, Twitter, Google Plus, Instagram, Vimeo, Flickr, Myspace, Tumblr, Livejournal, Foursquare and more other logos.

Most Popular