Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लूनिशुल्क होगा जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल : आदित्य गौतम

निशुल्क होगा जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल : आदित्य गौतम

रेणुका गौतम

जनमानस की जान को बचाना प्राथमिक उद्देश्य

कुल्लू : जहां एक ओर प्रदेश में प्रदेश सरकार, समाज सेवी संगठन ,एनजीओ ,राजनीतिक पार्टियां कोविड-19 महामारी के इस दौर में विभिन्न माध्यमों से जनसेवा करने में जुटे हैं, वहीं जिला कुल्लू में जिला भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम अपने दम पर कोविड मरीजों के लिए देवदूत बनकर आये हैं। हाल ही में अपना मोबाइल नंबर ऐसे मरीजों के लिए सार्वजनिक करने के उपरांत आदित्य ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने में जुट गए हैं । अभी तक उन्होंने विभिन्न माध्यमों से 7 ऐसे ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र करके उन्हें रिफिलिंग के लिए भेज दिया है। आदित्य गौतम का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज को परेशानी न हो, ऐसे में उन्होंने बीड़ा उठाया है कि जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन मुहैया करवाएंगे । इसके लिए वह 9857022669 नंबर पर कोई भी मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए सहायता मांग सकता है। गौरतलब है कि महामारी के इस दौर में विभिन्न सामाजिक संगठन जनता की मदद के लिए आगे आ रहे हैं । एक ओर दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा को 400 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बना दिया गया है , उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिख समुदाय द्वारा ऑक्सीजन लंगर लगाया गया है तो ऐसे वक्त में आदित्य अपने स्तर पर मानव सेवा के में जुटे हुए है। इससे पहले भी आदित्य द्वारा मरीजों तक ऑक्सीमीटर, दवाइयां, राशन मास्क सैनिटाइजर आर्थिक मदद व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जा चुका है। पेशे से मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट कैप्टन आदित्य गौतम इन दिनों छुट्टियों पर अपने गृह जिला कुल्लू के अप्पर सुल्तानपुर पहुंचे हैं तथा सेवा भाव के जज़्बे से मानवता की निष्काम सेवा करके युवाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। आदित्य का कहना है कि जिस देश ने उन्हें जीवन के इस मुकाम तक पहुंचाया है, यह समय है की वह तन मन और धन से उनके लिए मुश्किल की इस घड़ी में सेवा भाव के साथ खड़े रहें । जब समाज के भाई बहन मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं तो ऐसे में घर बैठ कर लोगों को मुश्किल से जूझते हुए नहीं देख सकते। अतः वह अपनी ओर से हर संभव सहयोग करेंगे ।

Most Popular