Friday, July 11, 2025
Homeकुल्लूएनटीटी भर्ती के नियमों पर आवेदनकर्ताओं में आक्रोश

एनटीटी भर्ती के नियमों पर आवेदनकर्ताओं में आक्रोश

आवेदनकर्ताओं ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू में सोमवार के दिन एनटीटी ( नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) डिप्लोमाधारकों द्वारा रोष प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल आउटसोर्स के आधार पर जिला कुल्लू में 234 पदों पर प्राइवेट कंपनी द्वारा भर्तियां की जा रही है, जिसके तहत 1 वर्ष में डिप्लोमा धारक भर्ती के लिए मान्य नहीं है, जबकि 2 वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को आवेदन करने की स्वीकृति मिली है, इसी बात को लेकर एनटीटी आवेदक गुस्से में लाल दिखे।

एनटीटी एनटीटी पदों की भारती सेवा कुल्लू में सोमवार के दिन हो रही थी लेकिन इसी दिन नजारा कुछ बहुत नकारात्मक देखने को मिला। भर्ती हेतू पदों हेतू आवेदन करने पहुंचे डिप्लोमा धारकों का साफ तौर पर कहना है कि उनके समय में जब यह प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष थी, जो बाद में बढ़ाकर दो वर्ष कर दी गई है। तो उनके समय में एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि को अवेदन हेतु अमान्य करार नहीं दिया जा सकता। उन्हें 2 वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों से कोई एतराज नहीं लेकिन उनकी सरकार से यही मांग है कि उन द्वारा हासिल की डिग्री को दरकिनार न किया जाए। और नौकरी हेतु आवेदन करने से उन्हें न रोका जाए यह उनके साथ सरासर नाइंसाफी है।

इसी बात को लेकर बड़ी संख्या में आवेदक उपायुक्त कार्यालय कुल्लू कुल्लू पहुंचे और अपनी समस्या को लेकर मामले से उन्हें अवगत करवाया और अपनी मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा । उपायुक्त ने मुद्दे पर उनकी बात सुनी और सरकार तक सभी की मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Most Popular