Saturday, September 23, 2023
Homehimachalअब मंडी से पंडोह फोरलेन रात्रि 12.30 बजे से सुबह 3.30 तक...

अब मंडी से पंडोह फोरलेन रात्रि 12.30 बजे से सुबह 3.30 तक रहेगा बंद

मंडी 26 मंडी से किरतपुर-मनाली फोरलेन के अन्र्तगत मंडी से पंडोह तक यातायात 21 जून तक रात्रि के समय 12.30 बजे से सुबह 3.30 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान मनाली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कटिंडी कटौला रोड से डायवर्ट किया गया है। इस बाबत जिला दण्डाधिकारी मंडी अरिंदम चैधरी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि फोरलेन सड़क के बिंद्रावणी से सातमील तक के पैच में पहाड़ी की कटिंग की जा रही है। कटिंग में हो रही कठिनाई के कारण निर्माण कंपनी ने रात के समय काम करने का फैसला किया है।

Horizontal shot of a road closed sign.

Most Popular