लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल मंडल में बुधवार को लोसर उत्सव मनाया गया । इस दौरान स्पिति के लोचन रिनपोचे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि नववर्ष की आगाज पर लोसर से मनाया जाता है ।
उन्होंने नववर्ष के मौके पर सभी स्पीति वासियों को बधाई दी साथ ही साथ अच्छी फसल की कामना की। इस दौरान की उन्होंने स्थिति के लोगों से आह्वान किया कि स्पीति सफाई व्यवस्था बनाए रखें तथा कृषि को और बढ़ावा दे। लोसर उत्सव के मौके पर स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे हर वर्ष पूरे स्पीति में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। लोगों का जीवन खुशहाल रहे।
इसकी कामना लोसर उत्सव के मौके की जाती है। बीडीओ धैर्य नियोन शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे लोगों ने एक दूसरे को लोसर उत्सव की बधाई दी