Saturday, September 23, 2023
Homeशिमलानोटों से भरा बैग छीन भागा उत्पाती बंदर..देखते ही देखते उमड़ी भीड़

नोटों से भरा बैग छीन भागा उत्पाती बंदर..देखते ही देखते उमड़ी भीड़

शिमला ; राजधानी शिमला में बंदरों के आतंक से आम जनता के साथ साथ पर्यटकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता आ रहा है। आए दिन बंदरों से जुड़ा मामला सामने आता है। कभी बंदर खाना छीन लेते है या फिर किसी के हाथों से समान या तो सर से चश्मा ही उड़ा ले जाते है। ताज़ा मामला वीरवार का है जब शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

दुकानदारों और नगम निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए। बैग में 75 हजार रुपये थे। बताया जा रहा है कि बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया। कुछ नोट उसने फाड़कर नीचें फेंक दिए। 70 हजार रुपये मिल गए हैं। एक हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़ दिए और करीब 4 हजार रुपये गायब हैं।

Most Popular