Saturday, March 15, 2025
Homeकुल्लूलाला मेमे फाउंडेशन करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन : मंगल सिंह मनेपा

लाला मेमे फाउंडेशन करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन : मंगल सिंह मनेपा

 रेणुका गौतम, कुल्लू :लाहौल-स्पीति के प्रसिद्ध धार्मिक गुरु लाला मेमे को समर्पित संस्था लाला मेमे फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। संस्था के अध्यक्ष मंगल सिंह मनेपा ने जिला मुख्यालय कुल्लू में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यह फाउंडेशन का 14वां रक्तदान शिविर है।

अब तक इस तरह के विभिन्न रक्तदान शिविरों के माध्यम से फाउंडेशन 8500 यूनिट रक्त इकट्ठा करके जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मौके पर मुख्य अतिथि बैजनाथ बीड़ से खेंपो पेमा नेगी रहेंगे। यह रक्तदान शिविर 13 फरवरी को जिला मुख्यालय कुल्लू और 15 को भुंतर में होगा। इस मौके पर उनके साथ संस्था के सहायक समन्वयक बीजू भी मौजूद रहे।

Most Popular