Friday, April 19, 2024
Homeकांगड़ाधर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लाला छबील दास क्रिकेट प्रतियोगिता का ताज...

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लाला छबील दास क्रिकेट प्रतियोगिता का ताज हाई कोर्ट के नाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धरमशाला में चल रहा lawerys क्रिकेट टूर्नामंट हाई कोर्ट हिमाचल की टीम ने शिमला distt बार की टीम को हरा कर अपने नाम किया।टूर्नामेंट का समापन पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी। पहले बलेबाजी करते हुए शिमला बार ने 113 रन बनाए जिसे हाई कोर्ट की टीम ने 13 ओवर में ही जीत 8 विकेट से जीत लिया। लाला छबील दास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश lawerys क्रिकेट सोसायटी द्वारा किया गया जिसके चेयरमैन आनंद शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट है। लाला छबील दास जी के पुत्र सीनियर एडवोकेट अंकुश दास सूद ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
लाला छबील दास जी हिमाचल प्रदेश के एडवोकेट जरनल भी रह चुके है ।
इस टूर्नामेंट में आठ टीम ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समेन हाई कोर्ट के कप्तान वह पूर्व रणजी प्लयेर सौरव रत्तन रहे जो नाहन के निवासी है।
टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर राकेश मोनू रहे जो हाई कोर्ट टीम के उपकप्तान भी है।और शिमला जिले के रहने वाले हैं।
अधिवक्ताओं में खेलों के प्रति रुचि को देखते हुए हुए सोसायटी के चेयरमैन आनंद शर्मा जी ने बताया की अधिवक्ता हमेशा स्ट्रेस में रहते है और इस प्रकार के आयोजन उनके लिए एक नई ऊर्जा लेकर आते है। उन्होंने सभी टीम को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया।

Most Popular