Friday, April 19, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिLahoul spiti : 29 सितंबर को होगा मतदान सभी पोलिंग पार्टियां मतदान...

Lahoul spiti : 29 सितंबर को होगा मतदान सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रो पर पहुंची- जिला निर्वाचन अधिकारी


  • लाहुल क्षेत्र की 29 पंचायतों में होग प्रथम चरण का चुनाव
  • दो पंचायतों में पूरी तरह महिला अधिकारियों की नियुक्ति

लाहुल स्पिति में पंचायती चुनाव के लिए मतदान 29 सिंतबर को होगा। लाहुल में दो चरणों में चुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायत) नीरज कुमार ने बताया कि लाहुल क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 29 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2021 अंतिम चरण मेें 16 पंचायतों में वार्ड सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। जबकि स्पिति में केबल जिला परिषद सदस्य के लिए ही मतदान होगा।
जबकि स्पिति के 38 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में पहुंच गई है। मतदान सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगा। जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को सुबह आठ बजे होगी। दो पंचायतों में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी सभी महिलाएं तैनात की गई है। जबकि एक पंचायत में एआरओ को छोड़ के सभी महिला कर्मचारियों की डयूटी लगाई है।
इन केंद्रों पर देंगी महिला कर्मचारी
उदयपुर पंचायत में एआरओ सोनम डोलमा, पोलिंग पार्टी 11 वार्ड नबर 1 में पीठासीन अधिकारी निक्की देवी, मतदान अधिकारी पूजा कृपू, दुर्गी देवी और बीना, पोलिंग पार्टी 12 पीठासीन अधिकारी सुनीता देवी, मतदान अधिकारी सुनीता देवी, रजनी देवी और रमा देवी की उदयपुर वार्ड 2 में, पोलिंग पार्टी 13 पीठासीन अधिकारी उषा रानी, मतदान अधिकारी कमला देवी, राम दित्ती और रोशनी देवी की वार्ड नंबर 3 में, पार्टी नंबर 14 में पीठासीन अधिकारी सुनीता सिंह, मतदान अधिकारी निर्मला देवी, मंजरी मेहरा, बिमला देवी की शलपट वार्ड, पोलिंग पार्टी 15 में पीठासीन अधिकारी वीना देवी, मतदान अधिकारी सुनीता, कमला देवी, कृष्णा देवी की उदयपुर वार्ड चार में तैनाती की गई है। ग्राम पंचायत केंलाग में एआरओ निकिता वैद्य नियुक्त की गई है। पार्टी नंबर 56 पीठासीन अधिकारी वीना देवी मतदान अधिकारी ममता, आंगमो और सरिता की बिलिंग वार्ड, पोलिंग पार्टी 57 पीठासीन अधिकारी छिम्मी आंगमो मतदान अधिकारी मीरा देवी, सोनम आंगमो, सुषमा को लोअर केलांग 1, पार्टी नंबर 58 में मतदान अधिकारी आरती देवी, मतदान अधिकारी किरण लता, रंजना, सुनीता की लोअर केलंाग -2, पोलिंग पार्टी 59 में पीठासीन अधिकारी अनीता, मतदान अधिकारी शकुतला देवी, कमला देवी और टशी लामो को अप्पर केलांग में तैनात किया गया। वही जा में पंचायत में एआरओ को छोड़ कर सभी महिला अधिकारी तैनात है। इन मतदान केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत ) नीरज कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। इसके साथ ही चुनावी डयूटी में तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देशों के अनुसार डयूटी का निर्वहन करने के बारे में कहा है।

Most Popular