Thursday, April 25, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस द्वारा नशा व्यापारियों की 1करोड़ 83 लाख रुपए से ज्यादा...

कुल्लू पुलिस द्वारा नशा व्यापारियों की 1करोड़ 83 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति ज़ब्त

रेणुका गौतम

कुल्लू: पुलिस की टीम द्वारा गत 11 जून को 42 किलो 50 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्त में लेकर जीप भी कब्जे में ली गई थी । केस में 4 आरोपी जो सप्लायर, डीलर, ट्रांसपोर्टर और खरीददार थे सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सप्लायर मदन लाल पुत्र कुरम दत्त निवासी अना बंजार उम्र 47, जो यह आरोपी अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। उसकी आर्थिक पड़ताल की गई , जिसमें पता चला कि आरोपी मदन लाल दूरदराज गांव में रहता है उसके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं करता है। न ही इसके पास कोई बाग-बगीचा है। इसकी आय का कोई स्थाई साधन नहीं है। बावजूद इसके आरोपीके पास महिंद्रा बोलेरो एचपी 49 ए 9400 है। इसने 6 बिस्वा जमीन भी खरीदी है और उसके दो बच्चे उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत है ।आरोपी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक इत्यादि बैंक अकाउंट्स से करीब 61 लाख की ट्रांजैक्शंस की है।आरोपी ने उपरोक्त बैंक अकाउंट्स में 6 लाख रुपए से ज्यादा की राशि भी जमा कर रखी हैं। किसी भी प्रकार से आरोपी की आय के अनुरूप नहीं होने के कारण आरोपी के अकाउंट में बची शेष राशि 6 लाख 26 हजार 485 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के अंतर्गत फ्रीज कर दिया गया है। तो साथ ही इस केस में डीलर ठाकुर दास पुत्र पारस राम निवासी बल्ह जिला मंडी,जो यह आरोपी अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं । उसकी भी आर्थिक पड़ताल में पता चला कि आरोपी ठाकुर दास दूरदराज गांव में रहता है और इसकी आय का कोई स्थाई साधन नहीं है। फिर भी टाटा 407 एचपी 0675 और मारुति वैगनआर एचपी 82 3265 भी खरीदी है। आरोपी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि बैंक अकाउंट्स से करीब 1 करोड़ 24 लाख की ट्रांजैक्शंस की है।आरोपी ने उपरोक्त बैंक अकाउंट्स में करीब 4 लाख रुपए की राशि भी जमा कर रखी हैं। इस आरोपी के अकाउंट में बची हुई इस राशि को भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के अंतर्गत फ्रीज कर दिया गया है। इस केस में दोनों आरोपियों की 25 लाख ₹ से ज्यादा की संपत्ति को सील किया गया है। काबिल-ए-गौर है कि कुल्लू पुलिस द्वारा अभी तक एनडीपीएस के 8 केसों में 11 आरोपियों की ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित 1 करोड़ 83 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है।

Most Popular