Saturday, April 20, 2024
Homeशिमलाशिमला : गाड़ी फाइनेंस करवा युवक बना धोखाधड़ी का शिकार ..मामला दर्ज

शिमला : गाड़ी फाइनेंस करवा युवक बना धोखाधड़ी का शिकार ..मामला दर्ज

शिमला : राजधानी की जानी मानी फाइनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिमला के बालूगंज थाने में चक्कर निवासी पीडि़त राकेश कुमार ने शिकायत में कहा है कि उसने शिमला के संकट मोचन स्थित हिन्दुजा लैंड फाईनेंस कम्पनी से साल 2017 में एक ईटीओज कार फाईनेंस करवाई थी। कार का नम्बर एचपी01ए.6184 है। इस कंपनी ने उसके द्बारा दो किस्तें न देने पर इसकी ईटीओज कार को उठा लिया। साल 2019 में उसने इस कार के बकाया 1 लाख 50 हज़ार रूपये इस कंपनी को चुकता कर दिए। मगर कंपनी ने इसे कोई रसीद नहीं दी और न ही इसे इसकी कार वापिस लौटाई। इसके बाद कंपनी ने उसके खाते में 68 हज़ार रूपये डाल दिये। उन्होंने कहा कि इस तरह फाइनेंस कम्पनी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उधर इस मामले में एएसपी परवीर ठाकुर ने बताया कि इस संदर्भ में आईपीसी की धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Most Popular