Thursday, March 28, 2024
Homeमौसमhimachal weather update :हिमाचल में पारा अभी भी माइनस में..ऊंचे स्थानों पर...

himachal weather update :हिमाचल में पारा अभी भी माइनस में..ऊंचे स्थानों पर हो सकती है बर्फवारी

शिमला : हिमाचल में बारिश व बर्फबारी से पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। आलम यह है कि राज्य के सात शहरों का न्यूनतम तापमान गुरूवार को माइनस में रिकॉर्ड किया गया। पर्यटन स्थल शिमला, मनाली,
कुफरी और डलहौजी शामिल हैं।

जनजातीय जिला लाहौल.स्पीति में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। सूबे के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान बफबारी की संभावना जताई जा रही है । राज्य के शेष हिस्सों में अगले पांच दिन मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया गया है। राज्य की पर्वत श्रंखलाओं पर विगत 24 घंटों के दौरान भी रुक.रुक कर हिमपात होता रहा। कल्पा, खदारला और कसौली में तीन सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घण्टों के दौरान भी बर्फबारी की संभावना है। लेकिन मैदानों और पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी पांच फरवरी तक मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा।

Most Popular