Monday, October 7, 2024
Homeकुल्लूप्रदेश गृहरक्षा 7वीं वाहिनी ने मनाया 61वां स्थापना दिवस

प्रदेश गृहरक्षा 7वीं वाहिनी ने मनाया 61वां स्थापना दिवस

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश गृहरक्षा 7वीं वाहिनी कुल्लू द्वारा अपना 61वां गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र शादाबाई में घूम-धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस की अध्यक्षता वाहिनी के आदेशक निश्चित सिंह नेगी द्वारा की गई। समारोह में जिला कुल्लू के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

मुख्यातिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा समारोह के दौरान जवानों द्वारा बैंड डिस्प्ले, पोटरी डेमो व आपातकाल के दौरान बचाव कार्यो का प्रदर्शन भी किया गया। बीते 1 वर्ष के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को मुख्यातिथि द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। मुख्यातिथि द्वारा अपने संबोधन में गृहरक्षा के जवानों द्वारा विभिन्न क्षेत्र में की गए जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं व कार्यों की सराहना गई। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आपातकाल के दौरान उपयोग होने वाले उपकरणों को प्रदान करने की भी बात कही।

Most Popular