लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश कैडर की #IAS अधिकारी #मानसी_सहाय ठाकुर ने अमेरिका के बॉस्टन में चल रहे The Fulbright program में लाहुली चोलू पहन कर हिमाचली गाना “अम्मा पूछदी” गाया।
मानसी सहाय के पति आईएएस रोहन चंद ठाकुर जी हार्वर्ड केनेडी स्कूल से एक साल का लोक प्रशासन की डिग्री की है। दोनों अधिकारी हिमाचल प्रदेश जिला के लाहुल स्पीति से संबंध रखते है।
