Thursday, April 25, 2024
Homeमंडीगोहर स्कूल की एक छात्रा ने निगल ली आयरन की 15 गोलियां,...

गोहर स्कूल की एक छात्रा ने निगल ली आयरन की 15 गोलियां, तबियत बिगड़ी

मृगेंद्र पाल

गोहर : उपमंडल गोहर में आयरन की गोलियां खाने से छात्राओं की तबियत बिगड़े का दूसरा मामला सामने आया है। बुधवार को स्वस्थ्य विभाग की ओर से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर में दसवीं की छात्रा ने आयरन की मिठ्ठे के स्वाद में लगातार पन्द्रह गोलियां एक एक करके निगल ली। जिस कारण से छात्रा की तबियत गंभीर रूप से बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन ने उसे गंभीर हालत में स्कूल के साथ सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने छात्रा का प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को 108 एम्बुलेंस में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेर चौक रैफर कर दिया। बतादें कि खून की कमी को दूर करने के लिए दी जाने वाली आयरन की गोली खाने के बाद गोहर की छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से स्कूल में बच्चों में खून। की कमी को दूर करने के लिए वितरित की जाती है। बुधवार को विभाग की टीम ने दसवीं के सभी छात्रों को गोलियां बांटने के लिए छात्र के सभी गोलियां दे दी। जिस पर एक छात्रा ने एक गोली खाने के बाद लगातार 15 गोलियां निगल ली। यह काम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा, उनकी देखरेख होता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण एक छात्रा की जोखिम में पड़ गई है। फिलहाल ऊक्त छात्रा नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचाराधीन है और चिकित्सकों की देखरेख में छात्रा को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर सिविल अस्पताल गोहर के चिकित्सक डाक्टर रजत ने बताया कि रैफर छात्रा ही हालत नेरचौक मेडिकल कालेज में अब खतरे से बाहर है। वहां उसका इलाज नियमित रूप से डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।
उधर पुलिस थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान ने बताया कि गोहर स्कूल की छात्रा के द्वारा आयरन गोलियों के सेवन से सबंधित मामला सामने आया है। लेकिन किसी की ओर से भी इस बारे शिकायत थाना में दर्ज नहीं हुई है। फिर भी पुलिस की तहकीकात जारी है।

Most Popular