Monday, October 7, 2024
Homehimachalगांधी जी का स्वच्छ भारत सपना हर युवा की जिम्मेदारी :उपायुक्त

गांधी जी का स्वच्छ भारत सपना हर युवा की जिम्मेदारी :उपायुक्त

उपायुक्त ने किया युवाओं से नेतृत्व का आह्वान

रेणुका गौतम, कुल्लू : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर 2024 के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा “माई भारत” के बैनर तले क्षेत्रीय अस्पताल तथा जिला प्रशासन कुल्लू के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह शुभारम्भ कार्य क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि ज़िला उपायुक्त तोरुल एस रवीश द्वारा की गई।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा, “स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर जिम्मेदारी उठानी होगी। अपनी संबोधन के दौरान उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे सभी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और इसे एक जन आंदोलन बनाएं।

इस अवसर पर उन्होंने डॉ लाल सिंह राज्य निदेशक पर पदोन्नत होने पर बधाई दी। डॉ. लाल सिंह, राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र हिमाचल प्रदेश ने बताया कि आज इस 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा” का आगाज पूरे देश किया जा रहा है जिसका समापन 2 अक्तूबर, 2024 को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में 5500 किग्रा सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा करने लक्ष्य रखा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि “माई भारत” के तहत होने वाले अनुभव से सीखे कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 स्वयंसेवियों ने आज से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 30 दिन के लिए 4 घंटे प्रतिदिन अपनी सेवाएँ शुरू की।

इस अवसर पर डॉ. नागराज पवार (सीएमओ), डॉ. नरेश चंद (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. हीरा लाल और अन्य अस्पताल कर्मचारियों ने विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके साथ ही डॉ. जयवन्ती ठाकुर (उपनिदेशक एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर, ज़िला ग्रामीण विकास अधिकारी), गिरधारी लाल शर्मा (जिला कल्याण अधिकारी), राजकीय महाविद्यालय कुल्लू एनएसएस कार्यक्रम कॉर्डिनेटर खेमचंद ठाकुर, राज सिंघानिया (राज्य उपाध्यक्ष, टीम सहभागिता), मोहन बाली (निदेशक बीआईआईटी कंप्यूटर संस्थान कुल्लू) भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। तथा इस स्वच्छता अभियान में कार सेवा दल, प्रतिभा वुमेन वेलफेयर समिति, सहभागिता टीम, एनवाईके स्वयंसेवी, एनएसएस, बीआईआईटी संस्थान, गुरुकुल शिक्षा संस्थान और महिला कल्याण मंडल जैसी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसके लिए उन्होंने सभी धन्यवाद भी किया।

Most Popular