Friday, April 19, 2024
Homeshimlaशिक्षा विभाग ने 400 शिक्षकों की डेप्यूटेशन की रद्द, स्कूलों में तैनाती...

शिक्षा विभाग ने 400 शिक्षकों की डेप्यूटेशन की रद्द, स्कूलों में तैनाती के आदेश किए जारी

शिमला : प्रदेश शिक्षा विभाग ने 400 शिक्षकों की डेप्युटेशन को रद्द कर दिया है। इन शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। पिछले कई सालों से ये शिक्षक प्रारंभिक व उच्च शिक्षा निदेशालय, उप शिक्षा निदेशालय सहित कई प्रोजेक्टों में अपनी सेवाएं दे रहे थें। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के समय भी शिक्षा मंत्री ने डेप्युटेशन को रद्द करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो स्कूलों के अलावा रामपुर विस क्षेत्र के स्कूल से शिक्षक की डेपुटेशन रद्द की थी। इसके बाद फिर से कई शिक्षकों ने राजनीतिक पहुंच के चलते अपनी डेप्युटेशन को कंटिन्यू करवाया था तो कुछ ने दोबारा डेप्युटेशन पर अपनी नियुक्ति कर दी थी। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने डेप्युटेशन को रद कर दिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि 400 के करीब शिक्षक स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने की जगह शिक्षा निदेशालय, उपनिदेशक कार्यालय और डाइट में सेवाएं दे रहे हैं। विभाग की ओर से इन्हें वापिस अपने मूल स्कूल में ज्वइनिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई सरकारी स्कूल शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। बावजूद इसके शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाने की जगह दफ्तरों में लिपिक कार्य करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्तियों की प्रक्रिया चली हुई है। जेबीटी, टीजीटी से लेकर अन्य वर्गों के पदों को भरा जा रहा है।
राजधानी शिमला सहित जिला मुख्यालयों में रहने के चलते इन शिक्षकों ने प्रतिनियुक्ति का जुगाड़ किया है। सत्ता में रहीं सरकारें इन शिक्षकों को स्कूलों में भेजने की बातें करती आई हैं, लेकिन धरातल पर इस बाबत कुछ नहीं किया गया। अब सत्ता परिवर्तन की जगह व्यवस्था परिवर्तन की बात कहने वाली प्रदेश सरकार ने प्रतिनियुक्तियों को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है।

Most Popular