Wednesday, April 17, 2024
Homeshimlaडिफेंडर्स ऑफ हयूमैन राईटस संस्था ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, निकाला कैंडल...

डिफेंडर्स ऑफ हयूमैन राईटस संस्था ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, निकाला कैंडल मार्च

डिफेंडर्स ऑफ हयूमैन राईटस संस्था द्वारा लवजिहाद हत्याकांड में मारी गई श्रद्धा को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाये जा रहे हैं और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। संस्था ने आज उपायुक्त शिमला के माध्यम से भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ज्ञापन सौंपा। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी, बी.एन.नैंटा, सचिव एडवोकेट रीता गोस्वामी, उपाध्यक्ष एडवोकेट भारतभूषण और संस्था के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष बी.एन.नैंटा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से श्रद्धा लव ज़िहाद हत्याकांड के आरोपित को कड़ी सज़ा देने और लिव इन रिलेशनशिप के विरूद्ध कड़ा कानून बनाने का आग्रह किया गया है। इसके उपरान्त डी.एच.आर. के बैनर तले सीटीओ शिमला से शेरे पंजाब तक कैंडल मार्च भी निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर श्रद्धा और लव जिहाद हत्याकांड में मारी गई अन्य युवतियों के लिए न्याय की मांग की। संस्था के उपाध्यक्ष भारतभूषण ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप कुप्रथा को समाप्त करने के लिए एक कठोर कानून बनाया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार की लव जिहाद की घटनाओं में मारी गई श्रद्धा व अन्य युवतियों को त्वरित न्याय दिलाया जा सके और लव जिहाद की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जाये। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे सनातन संस्कृति पर हो रहे कुठाराघात को भली भान्ति समझ सकें। सैंकड़ों की संख्या में युवक युवतियों, विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं और शिमला के अन्य गणमान्य लोग कैंडल मार्च में सम्मिलित हुए.

Most Popular