Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिसंयम व जिम्मेदारी के साथ विपक्ष में बैठना भी सीखे कांग्रेस -...

संयम व जिम्मेदारी के साथ विपक्ष में बैठना भी सीखे कांग्रेस – विनोद ठाकुर

किसी भी मुद्दे को सड़क पर ले जाने की रणनीति अपनाए हुए है कांग्रेस
कहा, मुद्दों पर चर्चा से हमेशा भागती रही है कांग्रेस

शिमला – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कांग्रेस को गैर-जिम्मेदार विपक्ष करार दिया है। हिमाचल से लेकर संसद तक कांग्रेस के रवैये पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी मुद्दे को सड़क पर ले जाने की रणनीति अपनाए हुए है। जबकि जो मंच जनता ने उन्हें दिया है, वहां चर्चा से भाग रहे हैं। आज कांग्रेस संसद में अपनी बात रखने की बजाए हो-हल्ला कर चर्चा को बाधित किए हुए है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि संयम और जिम्मेदारी के साथ विपक्ष में बैठना भी सीखें।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चर्चा के लिए तथ्य नहीं है इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था से भाग रही है। अगर वाकयी कांग्रेस तथ्यों की राजनीति करती तो आज उसका जो हश्र है वह नहीं होता। जनता गुमराह करने वाले और झूठ का दामन थमाने वाले नेताओं से किनारा कर चुकी है। कांग्रेस ने अपनी यह रणनीति नहीं छोड़ी तो वह खुद तो डूबेगी ही, अपने साथियों को भी ले डूबेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व में किसान, महंगाई और पैगासस जैसे मुद्दों पर सवाल तो उठा रही है, लेकिन संसद में इन पर चर्चा से भाग रही है। संसदीय व्यवस्था को भी कलंकित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यही इतिहास हिमाचल प्रदेश में भी रहा है। सत्ता में होते हैं तो विरोधियों को दबाने और कुचलने की रणनीति अपनाए होते हैं। विपक्ष में होते हैं तो विधानसभा में शोर-शराबा कर जनहितैषी मुद्दों पर चर्चा से भाग खड़े होते हैं।

Most Popular