Saturday, March 15, 2025
Homeकुल्लूलला मेमे की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित

लला मेमे की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित

100 से अधिक रक्तदाता हुए शामिल

रेणुका गौतम, कुल्लू : लाहौल- स्पीति के प्रसिद्ध धार्मिक गुरु लला मेमे की स्मृति में बनाई गई संस्था लला मेमे फाउंडेशन द्वारा जिला मुख्यालय कुल्लू में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौक़े का शुभारम्भ पूर्व आईजी आईटीबीपी प्रेम सिंह द्वारा किया गया।

रक्तदान शिविर में सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। जिसमे विशेषकर ग्रेफ, बीआरओ और आईटीबीपी के अधिकारियों तथा जवानों के साथ साथ आईटीआई और डाइट संस्थान के विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों ने भाग लिया। शिविर में ओम प्रकाश आर ने 109वीं बार और राज कुमार जी ने 104वीं बार रक्तदान करके मानवसेवा के मिसाल कायम की। प्रेम ठाकुर, डोला राम महंत और विनोद महंत जैसे रक्तदाताओं ने पचास से अधिक बार रक्तदान करके युवाओं को प्रेरित किया।

लला मेमे फाउंडेशन ने इस बार पचास से अधिक बार रक्तदान करने वाले और पहली बार रक्तदान करने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया। शिविर में कुछ लोग बैजनाथ और पपरोला जैसे स्थानों से भी रक्तदान करने आए। यह रक्तदान शिविर इस फाउंडेशन का 14वां रक्तदान शिविर रहा।

शिविर में डॉ प्रेम दीप लाल, प्रोफेसर चंद्र मोहन परशीरा, रामानंद शाशनी, डॉ हीरालाल, शेर सिंह मनेपा, मनोज बोध, शकुन और रोज़ी शर्मा के साथ सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Most Popular