Wednesday, April 17, 2024
Homeकुल्लूभाजपा ने छेड़ा नवरात्रों को कोरोना मुक्त बनाने का अभियान -वार्ड नंबर...

भाजपा ने छेड़ा नवरात्रों को कोरोना मुक्त बनाने का अभियान -वार्ड नंबर 9 से की सेनिटाइज आरंभ

रेणुका गौतम
कुल्लू: भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ इन दिनों कुल्लू शहर को कोरोना मुक्त बनाने का अभियान छेड़ रखा है। पहले नवरात्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 9 से इसकी शुरुआत की और पूर्ण रूप से हर घर जाकर सैनिटाइजेशन के अभियान की शुरुआत की। यह कार्य सुबह नवरात्र की पूजा-अर्चना के बाद शुरू किया गया। आदित्य का कहना है कि भाजपा ने प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजेशन करने के लिए विभिन्न टोलियों का गठन किया है, और इससे पहले वार्ड नंबर 4 और 5 में सैनिटाइजेशन किया जा चुका है। आदित्य ने बताया कि यह समय सैनिटाइजेशन करने उचित समय है , जब करोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं । गौर रहे कि पहले तो बहुत सारी संस्थाएं इस तरह के कार्य में जुटी थी जब लॉक डाउन था और यहां देवभूमि में कोई भी कोरोना का मामला नहीं था। उस समय बहुत सारी संस्थाओं ने यह अभियान छेड़ा, लेकिन अब जब कोरोना फैल रहा है तो भाजपा ही एकमात्र संगठन है जो इस कार्य को गति दे रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में शुद्धि होनी चाहिए और देवभूमि में देवी-देवता वास करते हैं, इस देवभूमि को कोरोना से मुक्त करवाना है इसी उद्देश्य से यह दूसरे चरण का अभियान शुरू किया गया । और शहर को कोरोना मुक्त बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। शहर भर में आदित्य के कार्यों की सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कोरोना को लेकर सतर्क है, और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक देवभूमि पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘सेवा ही संगठन है’ नारे को हम आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और घर-घर जाकर सेनिटाइज के कार्य को अंजाम देकर लोगों को भी कोरोना के बारे जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष एकादशी महंत, मंडल सचिव नैना कंबोज , युवा मोर्चा जिला आईटी सह संयोजक जितेंद्र ठाकुर और प्रवक्ता आदित्य गौतम उपस्थित रहे। उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस कहां गायब है जब कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ नुक्ताचीनी करना पसंद है, जबकि धरातल पर कोई कार्य करना पसंद नहीं।

Most Popular