Saturday, February 15, 2025
Homeजन चेतनाआपदा में रहे तैयार, एसडीएम ने दिए निर्देश

आपदा में रहे तैयार, एसडीएम ने दिए निर्देश


चौपाल: सर्दियों में पहाड़ों पर बर्फबारी और मध्यम एवम निचले क्षेत्रो में होने वाली वर्षा से निपटने के लिए चौपाल प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संदर्भ में आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी चौपाल चेत सिंह ने की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उपमंडलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को उपमंडल की सड़कों और इनके साथ लगते खराब स्थिति में पड़े पेड़ों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को मशीनरी और अन्य साधन विभिन्न स्थानों पर समय रहते तैनात करने को ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बिजली बोर्ड को सभी खंभों और बिजली की तारों की जांच करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने विभाग को विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टीम रखने को कहा। साथ ही उन्हें किट, स्पेयर पार्ट्स और बिजली की अतिरिक्त तारें मुहैया करवाने को कहा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक को उपमंडल के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में समय रहते खाद्यान्नों की उचित भंडारण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपदा से निपटने की कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह तक भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग सुनिश्चित करें कि उनकी पानी की पाइपें भूमिगत हो ताकि बर्फबारी के दौरान वो न जमें तथा पानी की आपूर्ति किसी भी रूप में बाधित न हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में जनरेटर और डीजल उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए और अस्पतालों में एम्बुलेंसों को चैनों से लेस कर तैनात किए जाने के प्रति भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Most Popular