Saturday, April 19, 2025
Homeकुल्लूदो वर्षों से प्रदेश सरकार की बेरुखी का शिकार बठाहड़ क्षेत्र: शौरी

दो वर्षों से प्रदेश सरकार की बेरुखी का शिकार बठाहड़ क्षेत्र: शौरी

रेणुका गौतम, कुल्लू : “कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही गत दो वर्षों से बठाहड़ क्षेत्र बेरुखी का शिकार हुआ है। बठाहड़ में खोले गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बिजली विभाग के अनुभाग को बंद कर दिया गया है। पूरी घाटी में बेहतर बिजली व्यवस्था के लिए स्वीकृत किए गए 33kv सवस्टेशन का कार्य भी ठंडे बस्ते में पड़ गया है,” यह बात विधायक शौरी ने तीर्थन घाटी में कही। वह घाटी की शिल्ही पंचायत के एक दिवसीय दौरे के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान शरूँगर गाँव पहुंचे विधायक शौरी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया व जनसभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में विधायक को अपनी समस्याओं व मांगों से अवगत कराया व समाधान की गुहार लगाई।

प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए अपने संबोधन के दौरान विधायक ने कहा कि चिपनी क्षेत्र के दूरस्थ गांव ठाहरी में पूर्व सरकार के समय में पहली बार बिजली पहुंचाई गई लेकिन गत 6 माह से पूरा गांव अंधेरे में है। दुर्गम शरूंगर गांव की प्राथमिक पाठशाला को बंद करने का घृणित कार्य इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा है कि गांव के समीप दो वर्ष पूर्व की बरसात में ढह गई सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र का बागवान बेबस और हताश है। विभाग जनता की जायज़ मांग पर आंखे मूंदे बैठा है। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि सड़क की आवश्यक मुरम्मत के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य सबंधित मांगों का मौके पर निपटारा भी किया गया।

Most Popular