Saturday, July 27, 2024
Homeहमीरपुरडाक्टरों पर हमले सहन नहीं होंगे : डॉक्टर पुष्पिंदर

डाक्टरों पर हमले सहन नहीं होंगे : डॉक्टर पुष्पिंदर

कहा , सरकार डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे
रजनीश शर्मा
हमीरपुर :
हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ ने मंडी जिला में हुई महिला चिकित्सक अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आज तो प्रदेश में सभी चिकित्सक काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कल से सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक 2 घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी इसलिए संघ ने सरकार से भी गुजारिश की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए ।

संघ के महासचिव डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा ने मांग की है कि घुमारवीं के बीएमओ के निलंबन को तुरंत 24 घंटों के अंदर वापस लिया जाए और उस मामले में एक निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। संघ ने कहा कि पहले भी सरकार से यह गुजारिश की गई थी कि 24 घंटे वाले संस्थानों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना बहुत ही आवश्यक है संघ ने कहा कि मंडी वाली घटना में तो पूरे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है पूरे प्रदेश की महिला चिकित्सक वर्ग इस समय भय के साये में है।इसलिए सरकार से हम निवेदन करते हैं कि इन संस्थानों पर 24 घंटे सुरक्षा सुविधा मुहैया करवाई जाए।
संघ के महासचिव डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से नौजवान चिकित्सकों का मनोबल गिरता है र जो नई पीढ़ी हमारी आने वाली है उसमें भी इस पेशे के प्रति एक नकारात्मक भाव आता है इसलिए संघ सरकार से निवेदन पता है कि जल्द से जल्द संघ से वार्ता करके इस मसले का कोई ठोस उपाय निकाला जाए।

Most Popular