Tuesday, March 18, 2025
Homeऊनास्कूल बस व बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

स्कूल बस व बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

गगरेट: पुलिस थाना गगरेट के तहत लोहारली में स्कूल बस व बाइक में टक्कर होने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद मोनीन पुत्र जासीन मोहम्मद निवासी मुरादाबाद यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

हालांकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार गगरेट के लोहारली में सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल गगरेट की बस व एक बाइक संख्या यूपी 11ए जेड – 9291 की निजी स्कूली बस के साथ टकरा गई। हादसे में मुहम्मदद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि मुहम्मद मोनीन यहां पर मजदूरी का काम करता था। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Most Popular