Friday, September 13, 2024
Homeबिलासपुरवरुणा टीम ने जीती तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

वरुणा टीम ने जीती तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

स्वारघाट : ग्राम पंचायत री मे तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ l जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास ठाकुर ने कीl

इस प्रतियोगिता में 30 से 35 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच वरुणा और री के बीच में खेला गया जिसमें वरूणा ने 35,रनो से री को हराया ओर विजेता टीम को 5100,व् ट्रॉफी पुरस्कार दिया l री को 3100 रू व ट्रॉफी के साथ समस्त री कमेटी की तरफ से समानित किया इसमें समस्त री कमेटी के लोगों ने बढचढकर भाग लिया और इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विकास ठाकुर के द्वारा ₹11000 नगद प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतियोगिता में दिया गया और विकास ठाकुर जी ने मंच के माध्यम से युवाओं को खेल से जुड़े रहने का संदेश दिया खेल से जुड़े रहे और नशे से दूर रहे और उन्होंने यह भी कहा कि खेल के अनेक फायदे हैं खेल से स्वस्थ शरीर रहेगा और एक बड़े स्तर पर अपना प्रदर्शन करने का भी मौका मिलता है

इसमें गांव री कमेटी के सदस्य सतनाम सिंह चमन लाल करमचंद, गोल्डी पालेराम बेलीराम सुखदेव इत्यादि समस्त कमेटी की ओर से विकास ठाकुर जी का धन्यवाद किया साथ में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश शर्मा महासचिव अशोक कुमार उपाध्यक्ष गुरमेल सिंह राजपाल नरेंद्र अमृत लाल सूरज कबीर गुरदेव सिंह आदि बिशेष रुप से उपस्थित रहे

Most Popular