Friday, April 19, 2024
Homeलाहुल-स्पीतिइंडोर आइस हाॅकी रिंक के निर्माण कार्य का अनुमोदन -इंटरनेशनल स्टेंर्डड का...

इंडोर आइस हाॅकी रिंक के निर्माण कार्य का अनुमोदन -इंटरनेशनल स्टेंर्डड का होगा रिंक

लाहुल स्पीति के काजा में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कृषि एवम्
प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ राम लाल मार्कंडेय ने एडीसी कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के साथ विशेष बैठक आयोजित की है। बैठक
में कृषि मंत्री ने अवगत कराया कि स्पीति में स्टेट ऑफ आर्ट इंडोर आइस हॉकी रिंक बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत चर्चा उपरांत अनुमोदन भी किया। साथ ही विशेष बजट हेतु प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से भी पास किया है। ज्ञात रहे कि पहली बार स्पीति में आयोजित की जाने वाली बेसिक आईस हॉकी का शुभारंभ भी मंत्री ने 20 दिसंबर 2019 किया था और आईस हॉकी रिंक निर्माण की घोषणा की थी। अपनी तरह का स्टेडियम होगा जोकि इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का बनेगा। इसके लिए 15 लाख रुपए के बजट का प्रावधान कर लिया गया। शेष बजट के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया जाएगा। इस रिंक के बनने से जो स्पीति के युवाओ को आईस हॉकी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी इसी रिंक में आयोजित की जा सकती है। इसे पर्यटन को और विंटर पर्यटन को काफीविस्तार मिलेगा। स्पीति के पर्यटन को नए पंख लगेंगे। रिंक में फ्रीजिंग सिस्टम होगा। आईस से जुड़ी कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। । 20 दिसंबर 2019 को इस इंडोर आईस हॉकी रिंक बनाने की घोषणा की थी । परियोजना सलाहाकर समिति में इस प्रोजक्ट को मंजूरी दे दी गई है।कृषि मंत्री डॉ राम लाल मार्कंडेय ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि विकास कार्यों की सारी प्रक्रिया तुरन्त शुरू कर दी जाए।प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विकास
कार्यों को करने की अनुमति दे दी है। ऐसे में स्पीति में बर्फबारी भी काफी हिस्सों से हट चुकी है। लेकिन लॉक डाउन के कारण विकास कार्य में तीव्रता नहीं आई थी। अब तीव्रता लानी होगीए जो भी प्रोजेक्ट निर्माण धीनहै उन्हें शुरू कर दें ।इसके लिए स्थानीय लेबर को शामिल किया जाए। इसके साथ अगर अन्य हिस्सों से लेबर मंगवानी हो तो उसके बारे में प्रयास करें।वन विभाग के तहत विकास कार्यों कि समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि मुद भावा मार्ग के निर्माण कार्यों को तीव्रता लाई जाए। चंद्रताल
तक सड़क के विस्तारीकरण के कार्यों इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाए। स्पीति में पौधरोपण केवल उन्ही जगह पर किया जाए जहां पर पानी की मौजूदगी
हो इसके साथ जहां भी पौधा रोपण हो उनकी देख भाल होना जरूरी है। इस दौरान एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने जानकारी रखते हुए कहा कि काजा के सभी कार्यालयों और आवासीय परिसर में इस बार पौधा रोपण करने का फैसला किया है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्ञान सागर नेगी, एसडीएम जीवन सिंह नेगी, डीएफओ हरदेव नेगी, डीएसपी सुशांत शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ज्ञामचो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इमरजेंसी फेस शील्ड बांटी
कृषि एवम प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ राम लाल मार्कंडेय ने पुलिस,
स्वास्थ्य और फिल्ड में तैनात कर्मियों को इमरजेंसी फेस शील्ड बांटी है।सुमुदो पुलिस चेक पोस्ट पर भी तैनात स्टाफ को भी शील्ड वितरित की। इसके साथ ही सभी कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया।

Most Popular