Friday, September 12, 2025
Homeकुल्लूराज्य में कांग्रेस सरकार होने का खामियाजा भुगत रही है आपदाग्रस्त जनता...

राज्य में कांग्रेस सरकार होने का खामियाजा भुगत रही है आपदाग्रस्त जनता : उदय भानू


रेणुका गौतम, कुल्लू : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजकल उत्तर भारत के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर है। इसी के चलते आज वह कुल्लू पहुंचे। वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते उदयभानु ने कहा कि जिस तरह के हालात इस आपदा ने पैदा किए हैं, सच में बहुत चिंता जनक है। ऐसे में इस आपदा से तकरीबन ₹ 6:50 हजार करोड का नुकसान हुआ है और ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित ₹1500 करोड़ का पैकेज ऊंट के मुंह में जीरा है। अतः केंद्र सरकार को चाहिए कि आपदा से हुए नुकसान को मद्देनजर रखते हुए ही पैकेज दिया जाए।
साथ ही उहोंने कहा कि जनता के बीच जाकर उन्हें यह भी जाना कि पहाड़ों में विकास के लिए अवैज्ञानिक तरीके से पहाड़ों को खोखला किया गया है, वही मुख्य कारण है इस भयानक आपदा का। अगर यही विकास वैज्ञानिक तरीके से क्षेत्र का निरीक्षण करने के पश्चात ढंग से किया जाता तो आपदा इतना भयानक रूप कभी न लेती। उदय भानू ने यह भी कहा कि शायद फोरलेन के निर्माण हेतु शायद केंद्र सरकार द्वारा अपने ही ठेकेदारों को काम दिलाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से जो भी लोग बेघर हुए हैं उन्हें बिना देरी किए शीघ्र ही फॉरेस्ट एरिया में पुनर्वास हेतू भूमि दी जाए।

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि शायद हिमाचल प्रदेश से इस समय इसीलिए भेदभाव किया जा रहा है कि हिमाचल में जनता पार्टी की नहीं बल्कि कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ किसी एक पार्टी के नहीं वह पूरे देश के होते हैं। इसलिए उन्हें निष्पक्ष रूप से हिमाचल प्रदेश की खुले हाथ से मदद हेतू आगे आना चाहिए।

कुल्लू दौरे के वक्त जिला के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते हुए उदय भानू ने पीड़ितों से मुलाक़ात की, उनका हालचाल जाना। और पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की।

Most Popular