Friday, December 20, 2024
Homeसोलनबद्दी में नाबालिग को भगाने वाले ने खुद को मारा चाकू .....

बद्दी में नाबालिग को भगाने वाले ने खुद को मारा चाकू .. गंभीरावस्था में पीजीआई रैफर

बद्दी में एक प्रवासी युवक को दबोचने गई महिला पुलिस के सामने आरोपी ने स्वयं को चाकू घोंप दिया। पुलिस का यह भी कहना है कि
आरोपी ने महिला पुलिस थाना प्रभारी पर भी चाकू फेंका लेकिन वह बाल बाल बच गई।

पुलिस आरोपी को जख्मी हालत में बद्दी स्थित चिकित्सालय लाई लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार यूपी के देवरिया जिले के लवनिया गांव के शैलैंद्र (24) तीन माह पूर्व एक नाबालिग युवती को बहला फुसला कर ले गया था। युवती के परिजनों ने महिला पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को भनक लगी की आरोपी युवती के साथ बद्दी आया हुआ है।

सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर गई। जैसे ही महिला पुलिस आरोपी को पकड़ने लगी तो उसने चाकू निकाल कर पहले थाना प्रभारी के ऊपर फेंका लेकिन वह बाल बाल बच गई। उसके बाद आरोपी ने चाकू को अपने पेट में घोंप लिया जिससे उसकी अंंतडिया बाहर निकल गई। जख्मी हालत में पुलिस आरोपित को बद्दी स्थित चिकित्सालय लाई। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीजीआई रैफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार आरोपी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

एएसपी एनके शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Most Popular