Thursday, April 25, 2024
Homeकांगड़ाएचआरटीसी के 925 पीस मील वर्कर्स देख रहे नियमितीकरण की राह

एचआरटीसी के 925 पीस मील वर्कर्स देख रहे नियमितीकरण की राह

धर्मशाला

देश व प्रदेश भर में इन दिनों दीवाली की रौनक है, लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की कर्मशालाओं में तैनात पीस मील वर्कर्स के चेहरों पर उदासी है। दीवाली की रौनक के बीच यह वर्कर्स अभी तक अनुबंध पर आने की राह ताक रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के पीस मील वर्कर्स का वर्षों बाद भी अनुबंध के तहत आने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। पीस मील वर्कर्स संघ मंडल धर्मशाला के प्रधान संजीव कुमार ने कहा वर्ष 2017 में काट्रेक्ट में आए हुए कर्मचारियों को पहली नवंबर, 2020 को नियमित कर दिया है। लेकिन अभी प्रदेश में जो 925 के करीब पीस मील वर्कर्स कार्य कर रहे हैं, उनको अभी तक सरकार ने अनुबंध में नहीं लाया है। इन कर्मचारियों ने निगम की सभी कार्मशालाओं में काम संभाल रखा है। राज्यभर में 28 डिपो की कार्यशाला कर्मचारियों की बदौलत ही चल रही हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जब उनके साथी अनुबंध में हो गए और अनुबंध से नियमित भी हो गए हैं, तो इन वर्कर्स को सरकार आखिर कब अनुबंध में लाएगी। पीस मील वर्कर्स को मासिक वेतन भी नाम मात्र मिलता है। उन्होंने बताया इस संबंध में संघ के सदस्‍य परिवहन मंत्री जो कि जिला कांगड़ा से हैं, उनसे भी मिले थे व इस मांग उठाया गया। लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है।

Most Popular