हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत बोहन भाटी में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने घर में ही दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली है। मौके पर पहुंची ज्वालामुखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी तिलकराज ने की है। जानकारी के अनुसार पंचायत भाटी बोहन के गांव भाटी में 17 वर्षीय छात्र दीपक ने अपने घर के एक बंद कमरे में दुपट्टे से फंसाकर फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दीपक रात से ही अपने कमरे में था। सुबह परिजनों ने जब उसे उठाने की कोशिश की तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद जैसे-तैसे दरवाजा खोल कर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। मृतक का बड़ा भाई खौला में चाय की दुकान चलाता है। जबकि छोटी बहन पांचवी कक्षा में पढ़ती है।
Trending Now
Recent Comments