Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लूघर से ही करनी होगी नशामुक्त समाज की पहल -धनेश गौतम

घर से ही करनी होगी नशामुक्त समाज की पहल -धनेश गौतम

रेणुका गौतम
कुल्लू : “
समाज को नशामुक्त बनाने की पहल हर व्यक्ति को अपने घर से ही शुरू करनी होगी”, यह बात प्रैस क्लब जिला कुल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह विडम्बना है कि समाज में नशा सदियों से रहा है, हालाँकि इसे खत्म करने के लिए बहुत प्रयास भी किए गए बावजूद इसके समाज से इस बुराई का खात्मा अब तक नहीं हो पाया है।
उन्होंने ने कहा कि कुल्लू जिला भी नशे से अछूता नहीं है। अनेक असमाजिक तत्व निजी स्वार्थ हेतु नशे के कारोबार में लिप्त हैं और युवाओं को इस दलदल में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की खेती व इनकी तस्करी पर नकेल कसने के लिये निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने नशामुक्त भारत अभियान चला रखा है जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा। सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा।
उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि समाज को नशामुक्त बनाने की पहल हर व्यक्ति अपने घर से करें। घर-परिवार में यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों का प्रयोग करता है तो सब मिलकर उसे रोके और नशे से दूर करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों की संगति तथा गतिविधियों पर हर समय नजर रखें। उनके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें और साथ ही बच्चों को अधिक जेब खर्च देने से भी बचें। उन्होंने कहा कि बाजार में अनेक प्रकार के सिंथेटिक नशीले पदार्थ मौजूद हैं जिनका प्रयोग बहुत से भयानक रोगों की वजह बनता है। अपने संबोधन के दौरान धनेश गौतम ने नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात पर भी बल दिया।

Most Popular