Sunday, March 16, 2025
Homeshimlaशिमला लोकल बस अड्डे के पास वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर,...

शिमला लोकल बस अड्डे के पास वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत

शिमला:- शिमला में वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर बस ने एक राहगीर को कुचल दिया. जिससे मौके पर व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा पुराने बस स्टैंड के पास पेश आया.राहगीर का सर पूरी तरह से कुचला गया है, इसलिए उसकी पहचान नही हो पाई है.

अभी साफ नही हो पाया है की टक्कर कौन से बस से लगी, पुलिस CCTV खंगाल रही है. बस की टक्कर से व्यक्ति वहीं सड़क पर गिर गया. उसकी मौके पर ही मौ*त हो गई है. पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच है. पुलिस उसकी पहचान कर रही है. सदर थाना पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है.

Most Popular