Friday, September 13, 2024
Homeहमीरपुरसड़क में खड़ी निजी स्कूल बस हुई जलकर खाक

सड़क में खड़ी निजी स्कूल बस हुई जलकर खाक

रजनीश शर्मा
हमीरपुर :
पुलिस थाना हमीरपुर के खग्गल में सोमवार रात को सड़क किनारे खड़ी निजी स्कूल बस को आपसी रंजिश चलते किसी ने जला दिया। जिला हमीरपुर के गांव खग्गल के पास एकांत/वीरान स्थान में खड़ी वी स्टार स्कूल की बस नम्बर HP 67-4205 को अचानक आग लग गई ,इस दौरान बस में कोई नहीं था। घटना का पता चलने के बाद बस ड्राइवर के होश उड़ गए। बस को आग लगाने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक एक निजी स्कूल बस जो ड्राइवर के घर के बाहर खड़ी थी उसको किसी ने आग लगा दी। जिससे बस पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी है। जैसे ही सुबह 5.30 बजे ग्रामीणों ने बस से धुंआ निकलता देखा तो उन्होंने बस ड्राइवर को सूचना दी उन्होंने जल्दी से अग्निशमन विभाग को आग की जानकारी दी। विभाग ने जल्दी से मौके पर पहुच कर बस की आग को आगे बढ़ने से रोका जिससे आस-पास के साथ लगते घरों का बचाव हो गया। वहीं, पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Most Popular