Thursday, October 10, 2024
Homeऊनाuna : आंधी तूफान से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

una : आंधी तूफान से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त


ऊना : ऊना में भारी आंधी और तूफान से सोमवार रात जनजीवन ठप हो गया। कई गांवों में रात भर बिजली आपूर्ति ठप रही। कई जगह आग लगने से नुकसान हुआ है।

ऊना की फ्रेंड्स कॉलोनी के समीप, कोटला कलां गांव व घालुवाल गांव में बिजली की तारों के टकराने से आग की लपटें निकली। करीब पंद्रह मिनट के इस अंधड़ ने आपदा प्रबंधन के दावों की भी पोल खोल दी। तूफान ने दस मिनट में ऐसा कहर मचाया कि ऊना शहर में चारों ओर बिजली की तारों के आपस में टकराने से चिंगारियां ही चिंगारियां दिखाई पड़ रहीं थीं। लोग बचने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। अचानक कई जगह आग लग गई। लालसिंगी में बाहरी राज्यों के मजदूर परिवारों की झुग्गियां भी आग की चपेट में आ गईं।

गनीमत ये रही कि उसी समय बारिश शुरू होने से आग पर काबू हो गया अन्यथा आग भारी तबाही मचा सकती थी। बिजली बंद होने से पूरा ऊना में अंधेरा छा गया। रात भर से कई इलाकों में विधुत आपूर्ति ठप है। करीब रात दस बजे तूफान चलने से बिजली की तारों के धमाकों के साथ आग की चिंगारियां निकलने से कुछ देर के लिये शहर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। उधर हरोली के बढ़ेड़ा में तूफान के कारण एक शेड में आग लग गई। कई जगह बिजली के पोल भी गिरे हैं।

Most Popular