Friday, October 11, 2024
Homeकुल्लूपुलिस ने बचाए दो ट्रैक्कर ; चार दिनों से जंगल में थे...

पुलिस ने बचाए दो ट्रैक्कर ; चार दिनों से जंगल में थे लापता


मनाली से कसोल, वाया मलाणा कर रहे थे ट्रैकिंग
कुल्लू : मनाली से वाया मलाणा होकर कसोल के लिए ट्रैकिंग पर निकले दो युवा ट्रैक्करों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है। दोनों ही ट्रैकर चंद्रखणी में भटक गए थे। इन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसके बाद दोनों को रेस्क्यू किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आयशा मिश्रा सपुत्री रघुनाथ निवासी दिल्ली और कलोल मुखर्जी निवासी वेस्ट बंगाल जो दिल्ली कॉलेज में फाइनांस आर्ट के विद्यार्थी थे। यह दोनों एक जून को मनाली से कसोल के लिए वाया मलाणा होकर ट्रैकिंग के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते बारिश होने के कारण रात को ही चंद्रखणी जंगल में दोनों फंस गए। इसके बाद दोनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों को जंगल से रेस्क्यू किया है।

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों ट्रैकर सकुशल हैं।

Most Popular