Thursday, October 10, 2024
Homehimachalहरोली में दो शिक्षकों से ऑनलाइन ठगी, 65 हजार रुपए की चपत,...

हरोली में दो शिक्षकों से ऑनलाइन ठगी, 65 हजार रुपए की चपत, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

हरोली पुलिस थाना के तहत एक स्कूल की दो शिक्षकों के साथ 64 हजार रुपए की ठगी कर पैसे ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी स्कूल में जेबीटी शिक्षक 25 सिंतबर ,2023 को स्कूल में जोनल स्कूल प्रतियोगिता में ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान उसे एक फोन आया, जिसने शातिर ने खुद को अध्यापिका के पति का दोस्त बताते हुए कुछ राशि बेटी की फीस के लिए जमा करने के लिए अपने मोबाइल में ट्रंासफर करने को कहा। शिक्षक ने 18 हजार उसी समय ट्रांसफर कर दिए। उक्त व्यक्ति ने जेबीटी टीचर को यह राशि वापस उसके खाते में डालने का आश्वासन दिया तथा एक मैसेज उसके फोन पर 20 हजार रुपए जमा होने का भी आया। इसके बाद उसने कुछ और राशि की मांग की।
जो कि जेबीटी शिक्षक के फोन से ट्रांसफर नहीं हो पाए। जेबीटी शिक्षक ने अपनी सहकर्मी शिक्षक को उक्त फोन पर राशि ट्रांसफर करने को कहा, जिसने उसी समय 46 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी। ड्यूटी से फ्री होने के बाद जब शिक्षक ने अपना फोन चैक किया तो उसे प्राप्त मैसेज के अनुसार राशि खाते में नहीं आई थी। एएसपी संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Most Popular