Friday, April 19, 2024
Homeचंबाक्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, शिमला द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जागरूकता...

क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, शिमला द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान

राजकीय डिग्री कॉलेज चम्बा में पोस्टर पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं  का किया गया आयोजन

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में भी किया गया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

शिमला, 

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान चंबा में आज से शुरू हो गया।  लोगों में स्वच्छता और कोरोना टीकाकरण जैसे विषयों में जागरूकता फैलाने के मकसद से ये जागरूकता अभियान चंबा जिला प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत आज चंबा के राजकीय डिग्री कॉलेज में पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा चम्बा राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।  इन प्रतियोगिताओं का विषय कोरोना टीकाकरण और स्वच्छता अभियान था जिसके ज़रिये लोगों में जागरुकता फैल सके।

छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में अपने कलाकृतियों के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण और स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए जागरूक और प्रेरित किया।

एफओबी शिमला के ईकाई प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि एफओबी और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस जागरूकता अभियान में 6 अक्टूबर को यानि  अभियान के अंतिम दिन सुलतानपुर क्षेत्र में एनसीसी छात्रों के साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमे एडीएम चम्बा श्री अमित महरा भी हिस्सा लेंगे। इसी दिन राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिताओं क विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा व साथ ही स्वच्छता, पोषण और कोरोना टिकाकरण के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानाकरी भी दी जाएगी।

Most Popular