Thursday, April 18, 2024
Homeऊनाजिला ऊना में गोविंद सागर झील के कोलका घाट के समीप नाव...

जिला ऊना में गोविंद सागर झील के कोलका घाट के समीप नाव पलटने से तीन व्यक्तियों की मौत…

बंगाणा/ऊना/हिमाचल (पवन ठाकुर ) जिला ऊना के थाना बंगाणा के तहत गोबिंद सागर झील के कोलका घाट के समीप नाव के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
एक नाव सवार ने तैर कर अपनी जान बचाई। दुर्घटना की खबर मिलते ही थाना बंगाणा प्रभारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुँची और घटना का जायजा लिया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार राहुल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में शिकार हुए युवकों के परिवारों को फौरी राहत के रूप में प्रति परिवार दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस दुर्घटना में अमर कुमार उर्फ माडू निवासी चुलडी उम्र 23 वर्ष, करनैल सिंह उर्फ काला पुत्र देशराज निवासी थानाकलां उम्र 38 वर्ष और दीपक कुमार पुत्र जगदीश चंद उम्र 40 वर्ष निवासी मकरैड झील के पानी में समा गए।

समाचार लिखे जाने तक अभी एक ही शव को गोताखोर पानी से बाहर निकालने में कामयाब हो पाए थे। वहीं काल के मुंह के वापिस आये जीवन कुमार पुत्र प्रकाश चंद उम्र 40 वर्ष निवासी नुर्घाड़ी ने बताया कि हम चारों दोपहर को घूमने के लिए घर से निकले।

कोलका घाट से गोबिंद सागर झील में घूमने के लिए नाव लेकर चल दिए। बीच झील में पहुंचते ही नाव कैसे डूब गई पता ही नहीं चला।
उसन वताया कि वह तैरना जानता था, इसलिए नाव से गिरते ही तैर कर बाहर आ पहुंचा , लेकिन दुख है कि वह अपने साथियों को नहीं बचा सका।
इस दुर्घटना पर केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर और कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा ने शोक व्यक्त किया है।

Most Popular