Tuesday, April 16, 2024
Homeशिमलाशिमला यू एस क्लब में अचानक लगी आग.. लाखों का नुकसान

शिमला यू एस क्लब में अचानक लगी आग.. लाखों का नुकसान

शिमला: शिमला में यू एस क्लब बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की इस घटना में ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया, वहीं साथ लगते भवन को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। अग्निशमन केंद्र मॉल रोड से दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रही है। छोटा शिमला और बालूगंज से भी फायर टेंडर बुलाए गए हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। घटनास्थल के समीप लोक निर्माण विभाग, शिमला जल प्रबंधन कम्पनी समेत कई अन्य महकमों के कार्यालय स्थित हैं। इसके अलावा कई अफसरों के सरकारी मकान भी हैं। 
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आगजनी की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। गनीमत यह है कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

Most Popular