Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लूस्नेहल रावत मिस नॉर्दर्न और साहिल बने मिस्टर नॉर्दर्न 

स्नेहल रावत मिस नॉर्दर्न और साहिल बने मिस्टर नॉर्दर्न 

देवलोक में मिस्टर और मिस नॉर्दर्न के ग्रैंड फिनाले का  आयोजन 

प्रदेश भर से प्रसिद्ध कलाकरों ने की शिरकत 

  रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला कुल्लू के प्रसिद्ध होटल देवलोक में मिस्टर एंड मिसेज मिस नॉर्दर्न प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया। जिसमें उत्तरी भारत से ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे टॉप 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुकाबला के अंत में मिस नॉर्दर्न का खिताब शिमला से स्नेह रावत और मिस्टर नॉर्दर्न का खिताब हमीरपुर से साहिल ने अपने नाम किया।

 हालांकि शुरु में ऑडिशन में 1000 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए थे। फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा और अनुष्का दत्ता, हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार ए सी भारद्वाज, राजीव थापा सहित लगभग सभी बड़े कलाकार भी पहुंचे। 

इस मौके पर न सिर्फ मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, बल्कि नृत्य कलाकारों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कलाकारों ने बेहद आकर्षक नृत्य पेश किए। इस आयोजन में जहां वेस्टर्न डांस का जलवा रहा, तो वही कुछ कलाकारों ने बेहद आकर्षक भारत नृत्य की भी प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। 

फीट ऑफ फायर  डांस एकेडमी के एमडी अमित भाटिया, एम के भाटिया व उनकी टीम ने  ग्रैंड फिनाले के सफल आयोजन पर  सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। फीट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया ने कहा कि उनका उद्देश्य आर्टिस्ट को प्रमोट करना है उसी उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह की पहल शुरू की गई है।

Most Popular