Friday, April 12, 2024
Homeऊनारेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 सफाई कर्मियों को प्रदान की गई...

रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 सफाई कर्मियों को प्रदान की गई स्वच्छता किटें


ऊना: जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना की ओर से 50 सफाई कर्मियों को आज बचत भवन में स्वच्छता किटें वितरित की गई। सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना गौरव चौधरी ने इन किटों को नगर परिषद ऊना के सफाई कर्मियों प्रदान किया। इस अवसर पर सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि संस्था शहरों व कस्बों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मानवता की सेवा में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ऊना के सभी अधिकारी व कर्मचारी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं जिनकी बदौलत शहर स्वच्छ एवं सुंदर है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि रेडक्रॉस के माध्यम से वितरित की गई किट सफाई कर्मियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक सुरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सहायक आयुक्त का कार्यक्रम में स्वागत किया। सुरेंद्र ठाकुर ने अपनी ओर से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को 11 हजार रुपए का चेक भेंट किया। कार्यक्रम में नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर अद्वेता फाउंडेशन की अध्यक्षा मोनिका सिंह सहित नगर परिषद ऊना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ऊना रिर्पोटर- राजीव राणा

Most Popular