Saturday, April 20, 2024
Homeऊनाआगजनी का शिकार हुए परिवारों को प्रैस क्लब हरोली ने प्रदान की...

आगजनी का शिकार हुए परिवारों को प्रैस क्लब हरोली ने प्रदान की जरूरत की चीज़े

ऊना: बाथू में न्यासा उद्योग के पास आगजनी का शिकार हुई 12 झुंगी झोंपड़ीयों में करीब सवा लाख रुपए का नुकसान आंका गया था। जिसके चलते आज पीड़ित परिवारों को प्रैस क्लब हरोली द्बारा 12 परिवारों के 50 के करीब पीड़ित बच्चों, महिलाओं को कपड़े व जूते वितरित किए गए। इस दौरान एनआरएसटी सैंटर बाथू की मैडम ज्योति देवी द्बारा आगजनी का शिकार हुई झुंगी झोंपड़ीयों वालों की पहचान करने में पूरा सहयोग किया गया। मैडम ज्योति देवी ने बताया कि आगजनी के दौरान झोंपड़ीयों में बनाया गया स्कूल भी आग की भेंट चढ गया जिसके चलते बच्चों की किताबों, ब्लैक बोर्ड, वाटर कूलर और स्कूल की अन्य सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो। इस दौरान प्रैस क्लब हरोली के पदाधिकारी विजय राणा,समाजसेवी सतनाम सिंह टाहलीवाल, मैडम ज्योति देवी, आनंद सिंह व गणपति गौतम मौजूद रहे ।

Most Popular