Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लूपुनरुद्धार व विकास कार्यों में तेज़ी की आवश्यकता :उपायुक्त

पुनरुद्धार व विकास कार्यों में तेज़ी की आवश्यकता :उपायुक्त

रेणुका गौतम , कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज मनाली के विभिन्न प्रमुख स्थानों का दौरा किया। जिसके तहत उन द्वारा पलचान, आलू ग्राउंड तथा बाईपास रोड इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इन क्षेत्रों में निरीक्षण के पश्चात उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यहां पर चल रहे क्षतिग्रस्त स्थानों के पुनरुद्धार तथा अन्य प्रस्तावित विकास कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि यह सभी कार्य समय रहते निपटा दिए जाएं और जनता को आने वाले समय में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Most Popular