Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लूरेणुका माता के सम्मान में तैयार भजन एल्बम का विमोचन

रेणुका माता के सम्मान में तैयार भजन एल्बम का विमोचन

अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर रहे मुख्यातिथि

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय ढालपुर में आज एक भजन एल्बम का विमोचन किया गया। जिसमें आवाज़ डीडी नेगी, प्रोड्यूसर पूर्ण चंद ठाकुर, कीरत राम ठाकुर और संगीत नवीन जोशी ने दिया है। खास बात यह है कि इस एल्बम में भजन माता रेणुका के सम्मान में गाए गए हैं।

इस भजन एल्बम विमोचन मौके पर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी यह मेहनत ज़रूर कामयाब होगी। और कहा कि इस तरह के कार्यों से युवा पीढ़ी को भी सही संदेश और उपयुक्त दिशा मिलती है।

प्रोड्यूसर पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वह 101 भजन जनता के बीच पहुंचाएंगे और अब तक वह काफी ज्यादा भजन बाजार में उतार चुके हैं। वहीं गायक डीडी नेगी ने भी कहा कि उन्होंने बहुत से धार्मिक गीत गाए हैं। लेकिन मां रेणुका के सम्मान में भजन गाने की उनकी बहुत समय से तमन्ना रही है और जो इस एल्बम के माध्यम से पूरी हुई। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जनता उनके गाए गए भजनों को जरूर पसंद करेगी और भविष्य में भी वह इस तरह के भजन जनता के बीच लाते रहेंगे।

इस मौके पर संगीत विशेषज्ञ डॉक्टर सूरत राम ठाकुर भी विशेष तौर से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भले ही आज तक भक्तजनों के लिए बहुत से धार्मिक भजन जनता के सामने रखे गए हों, लेकिन माता रेणुका के सम्मान में यह पहला गीत होगा और नि:संदेह भक्तजन इसे खूब पसंद करेंगे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि संगीत में संस्कृति को सुरक्षित रखते हुए सभी को बांधने की अद्भुत क्षमता होती है। और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस आकर्षक प्रस्तुति का जनता तहे दिल से स्वागत करेगी। साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर पूर्ण चंद ठाकुर को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए बधाई दी और भविष्य में भी उन्हें और पूरी टीम को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन युवा कवयित्री मानवी शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर हास्य कलाकार उर्मिला दीपक और ज़िला भर में मधुर भजन गाने के लिए प्रसिद्ध मां भागासिद्ध भजन मण्डली भी मौजूद रही। जिलाभर से बहुत से प्रबुद्धजन इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इस आर्कषक प्रस्तुति की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

Most Popular